एक विदेशी लड़की भारत आयी

Friday, 15 June 2018

Shaadi ke liye Ladki ki Khoj – Kunwara Ladka Joke


मुंबई मे एक सेठ सेठानी में बहस हो गई कि उनके एक मात्र लड़के के लिये गाँव की बहू लाऐं या शहर की.
सेठानी कहती कि गाँव की लाऐंगे क्योंकि वह घर काम संभाल लेगी.
सेठजी कहते कि वे गँवार होती हैं.उन्हे शहर के तौर तरीके नही आते हैं.
आखिर सेठानी कि जिद पर एक गाँव पहुंचे. सेठजी ने कहा बेटी जरा चीकू शेक (Chickoo Shake) ले आओ.बेचारी लड़की को कुछ समझ नही आया.वह रसोईघर मे गई. चार चीकू लिये. तवे पर सेका.मसाला डाला और प्लेट मे चीकू सेक कर ले आई.
सेठ सेठानी वापस आ गये.
अब सेठजी के कहने पर शहर मे लड़की देखने गये. सेठानी ने सोचा नई बहू की परीक्षा पापड़ सेका कर की जाती है सो बोली बेटी जरा पापड़ सेक लाओ l
लड़की किचन मे गई. चार पापड़ लिए.मिक्सर मे डाले.पानी मिलाया और गिलास मे भर कर ले आई।
सेठ सेठानी पापड़ शेक देखते ही रह गए!!!
छोरा अभी भी कुंवारा ही है!!


WhatsApp Messages on Bhabhi!

पीहर जा रहे हो तो कुछ नियम –
1 अपनी भाभियों को जादा परेशान नही करें
2 अपने आप को जादा smart ना समझौ क्यू कि भाभीया कोई कम smart नई होती।
3 पिहर मै जाकर आपने आप को महारानी ना समझो… जाे दिनभर भाभी पर हूँकूम शाही चलाओ…. भगा देगी 4 दिन मे ही
4 दिन भर आपने भाभी केा किचन मे भिडाये मत रखना जैसे जन्मो से भुखे ही हो…
भाभी…
छोटी हो या बडी, काम आती है सभी ।
चले है उसी से पीहर, वह है घर की लीडर ।
बेटो से न चला हैं घर-संसार,
भाभियाँ चलाती है घर – परिवार,
वह भी होती है आधी हकदार ।
करो उनकी गलतियों को नजरअंदाज,
जैसे हम सब से होती है गलतियाँ आज।
मान – सम्मान से रखो उन्हें,
क्योंकि माँ के बाद भाभी का ही स्थान है ।
छोटी हो या बडी, भाभी होती है भाभी।


Santa Banta Jokes

  • संता (नौकर से) – ज़रा देख तो बाहर सूरज निकला या नहीं ?
    नौकर – बाहर तो अँधेरा है !
    संता – अरे तो टॉर्च जलाकर देख ले कामचोर 😆😎😎😜
  • Santa(संता): हम पति-पत्नी तमिल सीखना चाहते हैं!
    Banta(बंता): वो क्यों?
    Santa(संता): हमने एक तमिल बच्चा गोद लिया है!हम सोचते हैं जब वो बोलने लगे तो उससे पहले पहले हम तमिल सीख लें!😬😂
  • Santa(संता) – डॉक्टर साहब 2 साल पहले मुझे बुखार आया था ।
    डॉक्टर- तो अब क्या ?
    Santa(संता) – आपने नहाने को मना किया था, आज इधर से गुजर रहा था तो सोचा कि पूछता चलू ..”अब नहा लूँ क्या” ??😆😎😎😜😜😜
  • संता का सर फट गया….
    डॉक्टर:- ये कैसे हुआ?
    संता:-मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था।
    एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर।”
  • संता :-आज फिर मुझे आलिया भट्ट को किस करने को दिल कर रहा है ।
    बंता:-क्या ??????तुम आलिया को पहले किस कर चुके हो?
    संता:- नहीं, एक बार पहले भी दिल किया था ! 😀
  • संता एक बार double decker वाली बस में चढ़ गया ….कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया , संता थोड़ी ही देर में भागता हुआ वापिस आया और बोला
    ” साले मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है “😄😄😄😄
  • एक नीग्रो बस में अपने बच्चे के साथ जा रहा था….
    कंडक्टर ने उसका बच्चा देखकर कहा- “इतना काला बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा”……
    नीग्रो को गुस्सा आया, लेकिन वो कुछ नहीं बोला और सीट पर आकर मुह फुलाकर बैठ गया।
    संता ने उससे पूछा: “क्या हुआ भाई साहब”?
    नीग्रो ने संता से कहा: अरे यार, उस कंडक्टर ने बेइज्जती कर दी। . . . .
    संता : अरे मार साले को जाकर . . . ला ये चिम्पांजी का बच्चा मुझे पकड़ा दे… साला काटेगा तो नहीं…….. 😛😝😛😝
  • संता पेड़ पर उल्टे लटके हुए था,
    बंता ने पूछा – क्या हो गया?
    संता- कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.!!!😄😄😄😄😁😂😂
  • बीवी – सुनो जी, जब हमारी नयी नयी शादी हुई थी,
    तो जब मैं खाना बना कर लाती थी तो तुम खुद कम खाते थे,
    मुझे ज्यादा खिलाते थे।
    संता – तो ?
    बीवी – तो अब ऐसा क्यों नहीं करते ?
    संता – क्यूंकि अब तुम अच्छा खाना बनाना सीख गयी हो….
  • संता शराब पीकर नंबर dial करता है , तभी लड़की की आवाज़ आती है ” Call करने के लिए आपके पास पर्याप्त Balance नहीं है , कृपया recharge करवाएँ
    संता : बस जानेमन तुमसे बात हो जाती है ये ही काफी है मेरे लिए
  • संता : आज सुबह एक बिल्ली ने मेरा रास्ता काट दिया
    बंता : फिर ?
    संता : फिर क्या आगे जाकर उस बिल्ली का एक्सीडेंट हो गया। ….. साला हमसे पंगा
  • संता बड़ा परेशान था, बेचारे की शादी जो नहीं हो रही थी। हर बार शादी होते होते टूट जाती। सारे दोस्तों से पूछ लिया लेकिन कोई समाधान नहीं मिला।
    बेचारा एक दिन एक पंडित जी के पास पहुंच गया और बोला- पंडित जी कोई उपाय बताए मेरी शादी नहीं हो रही हमेशा टूट जाती है।
    पंडित जी ने कहा- शादी हो जाएगी, लेकिन सबसे पहले तुम लोगो से सदा सुखी होने का आशीर्वाद लेना बंद करो।
  • संता मोबाइल कम्पनी में नौकरी लेने गया तो पहले ही सवाल का जवाब देने पर उसको भगा दिया गया!
    सवाल: सबसे बड़ा नेटवर्क कौन सा है?
    संता: कार्टून नेटवर्क!

More santa banta jokes in hindi:

Checkout more jokes on santa banta in hindi listed below.
  • संता रोटी का एक निवाला खुद खा रहा था और एक पास बैठी मुर्गी को खिला रहा था…
    बंता :- “ ये क्या कर रहा है ? ”
    संता :- “ चिकन के साथ रोटी खा रहा हूँ ”
  • संता और बंता शराब के नशे में धुत्त होकर रेल की पटरियों के बीचों-बीच जा रहे थे….
    संता : हे भगवान, मैंने इतनी सीढ़ियां पहले कभी नहीं चढ़ीं
    बंता : अरे सीढ़ियाँ तो ठीक हैं, मैं तो इस बात को लेकर हैरान हूं कि हाथ से पकड़ने के लिए रेलिंग कितने नीचे लगी हुई हैं …..😄😄😄😀😀😀😀
  • एक मोटरसाइकिल वाले ने पता पूछने के लिए संता से पूछा….
    Excuse me… मुझे “लाल किला” जाना है ?
    संता: तो जा ना भाई, ऐसे हर किसी को बताते बताते जायेगा तो पहुचेगा कब ?? 😜😜😀😂😃
  • संता ने एक हलवाई की दुकान पर आधा किलो जलेबी लेकर खाई और बिना पैसे दिए जाने लगा..
    दुकानदार बोला – अरे जलेबी के पैसे तो दिए जा ।
    संता – पैसे तो है नहीं ..
    इस पर दूकानदार ने अपने नौकर को बुला कर संता की भरपूर पिटाई करवा दी।
    पिटने के बाद संता उठा और हाथ पैर झाड़ते हुए बोला- इसी भाव पर एक किलो और तौल दे ।😛😃😃
  • संता अंडरवियर लेने दुकान पर गया।
    दुकानदार ने उसे 300 रूपये का अंडरवियर दिखाया।
    पैसे सुनकर संता बोला: यार रोज पहनने वाला दिखाओ,पार्टीवियर नहीं चाहिए।
  • बंता wife को English सिखा रहा था।
    दोपहर में Wife बोली, “Dinner लो जी”…..
    बंता – जाहिल औरत ये Dinner नही Lunch है….”
    Wife – जाहिल तू, तेरा सारा ख़ानदान करमफूटे….ये रात का बचा हुआ खाना है… दिमाग मत दौड़ा, रोटी चरले।
  • संता के हाथ में नया फोन देखकर बंता बोला: नया फोन कब खरीदा?
    संता : नया नहीं, गर्लफ्रेंड का है!
    बंता : गर्लफ्रेंड का फोन क्यूँ ले आया?
    संता :रोज कहती थी, मेरा फोन नहीं उठाते..! आज मौका मिला, तो उठा लाया!!

More santa banta jokes in hindi:

  • भिखारी: 5 रुपए का सवाल है बाबा !
    संता: पूछो, शायद मुझे आता हो।
    भिखारी: बेहोश …..संता rocks….
  • संता पहली बार 5 स्टार होटल में गया… झिझकते हुए चाय का आर्डर दिया….
    कुछ ही मिनट में एक सजा धजा वेटर एक केतली में गर्म पानी, एक केतली में दूध, एक चाय पत्ती का पाउच और थोड़े चीनी के क्यूब देकर चला गया… संता ने जैसे तैसे चाय बना कर पी ली…
    थोड़ी देर बाद वेटर आया और पूछा : would u like to have anything more, sir?
    संता बोला : इच्छा तो बिरयानी खाने की भी थी, पर रहने दो … मुझे बनाना नहीं आता !!!
  • संता :- तुम ऑपरेशन कराए बिना ही हॉस्पिटल से क्यों भाग गए ?
    बंता :- नर्स बार बार कह रही थी कि डरो मत, हिम्मत रखो, कुछ नहीं होगा.. ये तो बस एक छोटा सा ऑपरेशन है!
    संता :- तो इसमें डरने वाली कौन सी बात है ? सही तो कह रही थी नर्स !
    बंता :- साले, वो मुझसे नहीं डॉक्टर से कह रही थी !!!

Husband Wife Jokes in Hindi

  • पति ने पत्नी से कहा पिछले महीने का हिसाब दो
    पत्नी ने हिसाब लिखना शुरू किया और बीच बीच में लिखने लगी भ. जा. कि. गे .
    800भ. जा. कि. गे .
    2000भ. जा. कि. गे .
    500भ. जा. कि. गे .
    पति ने पूछा ये भ. जा.कि. गे की क्या है ?
    पत्नी : भगवान् जाने किधर गए 😁😁😁
  • पति को बाजार जाते हुए देख पत्नी ने पैसे देकर कहा “कुछ ऐसी चीज़ लाना जिस से मैं सुन्दर दिखूं” 👗👓💄👠🎀
    पति खुद के लिए Whisky की दो बोतल ले आया। 😜😃
  • प्रभु यह क्या मोह माया है?
    अपना बच्चा रोये तो दिल में दर्द होता है ….. और दूसरे का रोये तो सर में!! !!
    अपनी बीवी रोये तो सर में दर्द होता है…… और दूसरे की रोये तो दिल में💘😜😝
    सब प्रभु की माया है 😊😉😂😉
  • मुझे किसी ने सलाह दी की बीवी से बहस में नहीं जीता जा सकता इसलिए बस मुस्कुरा दिया करो 
    मैंने भी कोशिश की 😏😏
    बीवी : बहुत हंसी आ रही है आजकल तुम्हे ? लगता है तुम्हारा भूत उतारना ही पड़ेगा 😁😁😁
  • जब लड़की अपने, पिता के घर होती है,” रानी ” बन कर रहती है…..
    पहली बार ससुराल जाती है,” लक्ष्मी “,बनकर जाती है…….
    और ससुराल में काम कऱते-करते ” बाई ” बन जाती है…… 
    इस तरह लड़कियाँ “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
    और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि😝💃😝💃 
    बेचारा पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” 🥃🥃 लेना शुरू कर देता है 😜😉😂😜😜
  • कर्मचारी अपने साहब से – साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?
    साहब- क्योंकि उन्हें बेइज़्ज़ती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती। 😛😛😜😜😜😜😛😛
  • पति- तेरे बाप की जले पर नमक छिड़कने की आदत गई नहीं।
    पत्नी- क्यों क्या हुआ?
    पति- आज फिर से पूछ रहा था कि मेरी बेटी से शादी करके खुश तो हो ना? 😁😋😆😎😂
  • अगर आपकी पत्नी आपका कहना नहीं मानती है तो..😯😯……………..
    तो..😏😏…………….
    इतना ध्यान से मत पढ़ो………………
    किसी की नहीं मानती 😁😋😆😎😂……………..
    इसका कोई इलाज नहीं है 😆😎😂
  • पत्नी : अजी सुनते हो, आपका दोस्त एक पागल लड़की से शादी करने जा रहा है…उसे रोकते क्यों नहीं ?
    पति – क्यों रोकूँ ? उस दोस्त ने मुझे रोका था क्या ?😉😂😉
  • पत्नी : अजी सुनते हो दो किलो मटर ले लूँ ?
    पति : हाँ ….. ले लो जो ठीक लग रहा है कर लो
    पत्नी : राय नहीं माँग रही आपकी 😎😎 …… पूछ रही हूँ …… छील लोगे इतने ….. कि कम लूँ 😉😂😉😂😉
  • पति Whisky का एक गिलास बनाता है और पत्नी से कहता है- लो पीओ इसे…
    पत्नी Whisky का एक घूँट पीती है और कहती है- छी छी… कितनी कड़वी है….
    पति- और तू सोचती है कि मै अय्याशी / मज़े करता हूँ…जहर के घूँट पीता हूँ … जहर के…😂😜😛
  • friends : Asian Paints ( जो दुनिया बदल दे )
    girlfriend : Everest Msala ( taste में best )
    पत्नी : mosquito coil ( कोने -कोने से ढूँढ कर मारे )😋😛😂😉😂